वॉकहार्ट (Wockhardt) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से एक इंपोर्ट अलर्ट जारी किया गया है।
यूएसएफडीए ने कंपनी के औरंगाबाद स्थित वालुज संयंत्र में तैयार कंपनी की दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए यह इंपोर्ट अलर्ट जारी किया है।
गौरतलब है कि इस अलर्ट से कंपनी को सालाना 10 करोड़ डॉलर तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। आज के शुरुआती कारोबार में बीएसई में कंपनी का शेयर 1.066 रुपये तक नीचे फिसल गया। दोपहर 1:20 बजे 10.45% के नुकसान के साथ यह 1,177.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 मई 2013)