गेल इंडिया (Gail India) का मुनाफा बढ़ कर 618.18 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में गेल इंडिया (Gail India) का मुनाफा 28% बढ़ा है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 618.18 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 483.34 करोड़ रुपये रहा था। जनवरी-मार्च 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 19% बढ़ कर 12,740 करोड़ रुपये हो गयी है, जो की बीते वर्ष की इसी तिमाही में 10,684 करोड़ रुपये रही थी। 
अगर सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबारी साल 2013 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2% घटा है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 4374 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल में यह 4444 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि इस दौरान कंपनी की कुल आय 16% बढ़ कर 51,924 करोड़ रुपये हो गयी है, जो की बीते वर्ष में 44,923 करोड़ रुपये रही थी। 
शेयर बाजार में गेल इंडिया के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 0.23% की बढ़त के साथ 326.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 मई 2013)