दिग्गज वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की मई महीने की बिक्री घट कर 49,304 हो गयी है।
मई 2012 में कंपनी की कुल बिक्री 64,347 रही थी। इस तरह कंपनी की बिक्री में 23% की गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी की पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री भी 46% घट कर 11,134 दर्ज हुई है। जो कि मई 2012 में 20,503 रही थी।
कंपनी की व्यावसायिक वाहनों की बिक्री मई 2012 के 39,625 के मुकबावले 13% घट कर 34,296 रह गयी है।
मई 2013 में कंपनी ने 8927 नैनो/इंडिगो गाड़ियों की बिक्री की। इस दौरान 2207 सूमो/सफारी/अरीवा गाड़ियाँ बेची गयीं।
मई 2013 में कंपनी का निर्यात भी 8% घटा। इस दौरान टाटा मोटर्स ने 3874 गाड़ियाँ निर्यात की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का निर्यात 4219 रहा था।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1 बजे यह 0.06% की कमजोरी के साथ 313.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 जून 2013)