सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को फ्रांस से मिले ठेके

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने एबीओ विंड (ABO Wind) कंपनी के साथ समझौता किया है।

इस समझौते के तहत कंपनी को दो ठेके प्राप्त हुए हैं। कंपनी की सब्सीडियरी आरईपावर सिस्टम्स (REpower Systems) को फ्रांस की कंपनी एबीओ विंड से 13 विंड टर्बाइनों की आपूर्ति के लिए ये ठेके दिये गये हैं। एमएम92 के इन टर्बाइनों को दो विंड फार्मों में स्थापित किया जायेगा।

इन फार्मों से 26 मेगावाट से ज्यादा का कुल उत्पादन किया जायेगा।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा, लेकिन बीएसई में कंपनी का शेयर 10.40 रुपये तक नीचे चला गया, जो  इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर है। यह 1.23% की बढ़त के साथ 10.71 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 जून 2013)