कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) की दवा को मिली मंजूरी

कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) की दवा को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी मिल गयी है। 

मंजूरी मिलने के बाद यह दवा भारतीय बाजार में बिक्री के लिए तैयार है।

कंपनी की लिपाग्लिन (Lipaglyn) दवा का उपयोग टाइप-2 मधुमेह के मरीजों में डिसलिपिडेमिया (Dyslipidemia) के इलाज में किया जाता है। लिपाग्लिन भारत में तैयार की गयी पहली एनसीई (NCE) है। 
शेयर बाजार में कंपनी के  शेयर भाव में गिरावट का रुख है। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर बढ़त गँवा कर लाल निशान पर फिसल गया। दोपहर 1:30 बजे यह 4.14% के नुकसान के साथ 780.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 जून 2013)