महिंद्रा सत्यम (Mahindra Satyam) को यूरोपियन कंपनी से मिला ठेका

महिंद्रा सत्यम (Mahindra Satyam) को ब्रिजस्टोन यूरोप (Bridgestone Europe) से एक बहुवर्षीय ठेका मिला है।

ब्रिजस्टोन कंपनी ने महिंद्रा सत्यम को एसएपी पर आधारित एप्लिकेशंस संबंधी कार्यों के लिए प्रबंधकीय सेवा प्रदान कराने के लिए यह ठेका दिया है। इस समझौते के तहत महिंद्रा सत्यम बिक्री और वित्त प्रबंधन संबंधी कार्यों में भी यूरोपियन कंपनी की मदद करेगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह दोपहर 1:11 बजे 1.19% की बढ़त के साथ 106.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 जून 2013)