एसेल प्रोपैक (Essel Propack) ने पूँजी जुटाने की खबरों का खंडन किया है।
एसेल प्रोपैक ने हाल ही में प्रकाशित खबरों पर स्पष्टीकरण देते हुए किसी भी प्राइवेट इक्विटी फर्म के साथ मिल कर पूँजी जुटाने की खबरों को सिरे से खारिज किया है।
गौरतलब है कि बाजार में ऐसी खबरें हैं कि कंपनी प्राइवेट इक्विटी फर्मों के साथ मिल कर 150 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने पर विचार कर रही है।
कंपनी का तर्क है कि कारोबारी साल 2012-13 में कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है और कंपनी के कर्जे भी सही रूप से प्रबंधित हैं।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह 4.64% के नुकसान के साथ 42.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 जून 2013)