वीए टेक वेबैग (VA Tech Wabag) को 115 करोड़ रुपये का ठेका

वीए टेक वेबैग (VA Tech Wabag) को नया ठेका हासिल हुआ है।

कंपनी को चेन्नई मेट्रोपॉलिटन जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (Chennai Metropolitan Water Supply & Sewerage Board) की ओर से 114.85 करोड़ रुपये का एक ठेका मिला है। जिसके तहत कंपनी को राज्य में पंपिंग स्टेशन के निर्माण और पाइपलाइन संबंधी कार्यों के लिए दिया गया है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:14 बजे 0.70% की बढ़त के साथ 454 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 जून 2013)