सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) को डीएमआरसी (DMRC) से मिला ठेका

सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) को नया ठेका हासिल हुआ है।

कंपनी को 64.64 करोड़ रुपये का यह ठेका दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) की ओर से दिया गया है, जिसके अंतर्गत कंपनी को दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण के तहत जहाँगीरपुरी से बादली कॉरिडोर के मध्य सिविल कार्यों का जिम्मा सौंपा गया है। इसमें डिपो व वर्कशॉप, आरसीसी इलेवेटेड रैंप, चाहरदीवारी आदि के निर्माण कार्य और भूमि परियोजना संबंधी कार्य शामिल हैं।

आज शेयर बाजार में कंपनी के सेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.75% के नुकसान के साथ 101 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 जून 2013)