डाबर इंडिया (Dabur India) : इंपोर्ट अलर्ट (Import Alert) पर सफाई

डाबर इंडिया (Dabur India) ने यूएसएफडीए (USFDA) द्वारा कंपनी के दो संयंत्रों को इंपोर्ट अलर्ट जारी करने पर स्पष्टीकरण जारी किया है। 

कंपनी ने इस संदर्भ में सफाई देते हुए कहा है कि जिन उत्पादों को एफडीसीए (FDCA) के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, वे उत्पाद किसी स्वतंत्र कारोबारी ने अनधिकृत तरीके से निर्यात किये थे। इन उत्पादों को बिना कंपनी की सहमति और सूचना के भारत से अमेरिका निर्यात किया गया।

गौरतलब है कि यूएसएफडीए ने डाबर इंडिया के दो संयंत्रों पर इंपोर्ट अलर्ट (आयात पर रोक) जारी किया है। कंपनी की हिमाचल प्रदेश स्थित दो उत्पादन इकाईयों पर एफडीसीए के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाये जाने पर यहाँ से उत्पादों के आयात पर रोक लगा दी है। 
अभी शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर बढ़त गँवा कर लाल निशान पर चला गया था, लेकिन अभी यह वापस हरे निशान पर लौट आया है। बीएसई में दोपहर 2:52 बजे 1.46% की बढ़त के साथ यह 152.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 जून 2013)