टीबीएज (TBZ) की "नो मेकिंग चार्जेस" योजना शुरू

डायमंड ज्वेलरी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर आयी है।
त्रिभुवनदास भीमजी ज्वेरी (Tribhovandas Bhimji Zaveri) कंपनी ने महाराष्ट्र में अपने स्टोरों से प्रमाणित डायमंड ज्वेलरी पर "नो मेकिंग चार्जेस" योजना का शुभारंभ किया है। इसके अलावा कंपनी ने 15 जून 2013 से 30 जून 2013 तक मानसून सीजन के लिए ग्राहकों की सुविधा के लिए ईजी इंस्टालमेंट स्कीम (आसान किश्तों पर) हेतु कई बैंकों से करार किया है।
शेयर बाजार में टीबीजेड के शेयर में तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 212 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि इसकी तेजी में कमी आयी। बीएसई में यह 2.75 रुपये यानी 1.35% की मजबूती के साथ 207.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 जून 2013)