टीसीएस (TCS) ने यूएस2020 (US2020) से किया समझौता

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) ने अमेरिका की कंपनी यूएस2020 (US2020) संस्था के साथ एक समझौता किया है। 

यूएस2020, एक राष्ट्रीय एसटीईएम (STEM) शिक्षण संस्था है। दोनों कंपनियाँ इस साझेदारी के तहत वर्ष 2020 तक विज्ञान, तकनीकी, इंजीनियरिंग और गणित में एक मिलियन पेशेवरों को तैयार करेंगी।

शेयर बाजार में टीसीएस के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:08 बजे 0.96% की कमजोरी के साथ यह 1,434.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 जून 2013)