एचसीएल टेक (HCL Tech) ने वेस्टास (Vestas) से मिलाया हाथ

एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने वेस्टास विंड सिस्टम्स (Vestas Wind Systems) के साथ एक बहुवर्षीय समझौता किया है।

वेस्टास वैश्विक स्तर पर विंड टर्बाइन पावर संयंत्रों के उत्पादन की अग्रणी कंपनी हैं। 
समझौते के तहत एचसीएल, वेस्टास को एप्लिकेशंस के विकास और प्रबंधन के साथ-साथ आईटी सलाहकार सेवाएँ भी प्रदान करायेगा। कंपनी की उच्चस्तरीय सेवाएँ प्राप्त कर वेस्टास को अपनी लागत में कटौती की उम्मीद है।
यह सेवाएँ मुख्य रूप से भारत से मुहैया करायी जायेंगी, लेकिन साथ में यह फिलीपींस और डेनमार्क से भी प्रदान की जायेंगी।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार बंद होने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में हल्की गिरावट का रुख रहा। यह 0.01% की कमजोरी के साथ 759.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 जून 2013)