एचजीएस (HGS) ने कनाडा में नया केंद्र खोला

हिंदुजा ग्लोबल सॉल्युशंस (Hinduja Global Solutions) ने एक नया डिलीवरी केंद्र खोला है।

कंपनी का कनाडा के ओंटेरियो में यह बारहवाँ डिलीवरी केंद्र है। इस केंद्र में 350 लोगों के बैठने की क्षमता है और साथ में ग्राहकों की देखभाल संबंधी सुविधाएँ भी हैं। कंपनी का कनाडा में पिछले चार वर्षों से कम समय में यह चौथा केंद्र हैं। इस नये केंद्र के खुलने से कनाडा में 500 नौकरियों के पैदा होने की उम्मीद है। एचजीएस वैश्विक स्तर पर अग्रणी बीपीओ सेवा कंपनी है।

गौरतलब है कि 2011 में ओएलएस (OLS) का अधिग्रहण कर एचजीएस ने कनाडा के कारोबार जगत में प्रवेश किया।
शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.45% की गिरावट के साथ 300.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 जून 2013)