जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) ने माँगा मुआवजा

जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर (GMR Infrastructure) ने मालदीव (Maldives) सरकार से मुआवजे की माँग की है।

कंपनी ने मध्यस्था (Arbitration) के जरिये सिंगापुर कोर्ट में मालदीव सरकार के फैसले के खिलाफ 1.4 अरब डॉलर के हर्जाने के लिए याचिका दायर की है। माले एयरपोर्ट (Male Airport) ठेके को रद्द करने से कंपनी को हुए घाटे की भरपाई के लिए मुआवजे की माँग की गयी है। 

मालदीव सरकार ने माले एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण के लिए कंपनी को 50 करोड़ डॉलर का ठेका दिया था। कंपनी को दिये गये इस 25 वर्षीय ठेके को 27 नवंबर 2012 को रद्द कर दिया गया।

गौरतलब है कि कंपनी पर गलत तरीके से ठेका हासिल करने का आरोप लगाया गया था। हालाँकि मालदीव की भ्रष्टाचार निरोधक समिति एसीसी (ACC) ने ठेका हासिल करने में किसी भी तरह की धांधली से साफ इंकार किया था।
शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.53% की कमजोरी के साथ 18.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 जून 2013)