यूबीएस (UBS) बैंक बंद करेगा भारत में कारोबार

स्विट्जरलैंड (Switzerland) के प्रमुख बैंक यूबीएस (UBS) ने भारत में अपने कारोबार को बंद करने का फैसला किया है। 

इस फैसले के साथ ही यूबीएस आरबीआई (RBI) को अपना बैंकिंग लाइसेंस वापस कर देगा। बैंक भारत में अपना आय कारोबार, विदेशी मुद्रा कारोबार (फॉरेक्स) और ऋण सेवाओं को बंद कर रहा है। हालाँकि यूबीएस भारत में अपना निवेश बैंकिंग और शेयर कारोबार जारी रखेगा।

यूबीएस ने कठोर पूँजी नियमों की वजह से भारत में अपने कारोबार को बंद करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि भारत में यूबीएस की एकमात्र शाखा मुंबई में है। (शेयर मंथन, 22 जून 2013)