भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपनी 4जी डेटा सेवाओं के दाम घटा दिये हैं।
कंपनी ने अपनी 4जी डेटा सेवाओं के दाम 31% घटाने का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद से अब बेंगलुरू, कोलकाता, पुणे और चंडीगढ़ सर्किल में कंपनी का न्यूनतम 4जी डेटा प्लान 650 रुपये से घट कर 450 रुपये हो गया है।
कंपनी हाल ही में पंजाब और हरियाणा में अपनी 3जी सेवाओं के दामों में भी 90% तक की कटौती कर चुकी है।
गौरतलब है कि हाल ही में वोडाफोन (Vodafone) और आइडिया (Idea) ने भी अपनी 2जी और 3जी डेटा सेवाओं में कटौती का ऐलान किया था।
आज शेयर बाजार में भारती एयरटेल के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 3.23% के नुकसान के साथ 283.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 जून 2013)