वीए टेक वेबैग (VA Tech Wabag) को उड़ीसा जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड की ओर से एक ठेका मिला है।
यह ठेका 325 करोड़ रुपये का है। इस ठेके के तहत कंपनी को भुवनेश्वर और कटक में सीवरेज ट्रीटमेंट संयंत्रों व पंपिंग स्टेशन के निर्माण आदि से संबधित कार्यों का जिम्मा सौंपा गया है, जिसकी अवधि 7 वर्ष की है।
शेयर बाजार में कंपनी का शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:23 बजे 0.24% की बढ़त के साथ यह 462 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 जून 2013)