एल्डर फार्मा (Elder Pharma) ने जारी किया स्पष्टीकरण

एल्डर फार्मा (Elder Pharma) ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा कंपनी के फॉर्म्युलेशन कारोबार को खरीदे जाने संबंधी खबर को निराधार बताया है। 

कंपनी ने अपने फॉर्म्युलेशन कारोबार को बेचे जाने पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि कंपनी को अभी इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। फिलहाल, कंपनी हर तरह के विकल्पों पर विस्तृत रूप से विचार कर रही है। यदि भविष्य में इस संबंध में ऐसा कोई प्रस्ताव आता है, तो उस प्रस्ताव को बोर्ड निदेशकों की मंजूरी मिलने के बाद कंपनी बीएसई को सूचित करेगी। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 4.76% की मजबूती के साथ 310.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 जून 2013)