क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) को मिला ठेका

क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (PGCIL) से एक ठेका मिला है।

यह ठेका 231 करोड़ रुपये का है, जिसके तहत कंपनी को विभिन्न सबस्टेशन के लिए 765 किलोवॉट ट्रांसफॉमर्स और रिएक्टरों की आपूर्ति का जिम्मा सौंपा गया है।

इस ठेके के अंतर्गत डिजाइनिंग, उत्पादन, जाँच, साइट परीक्षण, कमिशनिंग संबंधी कई कार्य शामिल हैं। परियोजना के लिए उत्पादों का निर्माण कंपनी के भोपाल स्थित संयंत्रों में किया जायेगा। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में यह दोपहर 12:40 बजे 1.21% के नुकसान के साथ 77.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 जून 2013)