शासुन फार्मा (Shasun Pharma) : कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म की, शेयर उछला

शासुन फार्मास्युटिकल्स (Shasun Pharmaceuticals) के पॉंडीचेरी (Pondicherry) संयंत्र में कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली है। 
कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच हुए आपसी समझौते के बाद हड़ताल को खत्म कर दिया गया। समझौते के बाद कल रात से संयंत्र में काम सुचारु ढंग से चालू कर दिया गया है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। बीएसई में दोपहर 2:30 बजे कंपनी का शेयर 12.03% की मजबूती के साथ 53.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 जून 2013)