वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) की एक दवा को जापान (Japan) से पेटेंट मिला है।
कंपनी की एंटीबायोटिक दवा एलोरेस (Elores) को जापान के पेटेंट कार्यालय की ओर से इसे जारी किया गया है। एलोरेस एक एंटीबायोटिक सहायक इकाई (AEE) है। वर्ष 2015 के अंत तक इसे बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। कंपनी की इस दवा से अगले पाँच वर्षों में 100 मिलियन डॉलर यानी लगभग 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
गौरतलब है कि एलोरेस को भारतीय बाजार में इस साल जनवरी में उतारा जा चुका है।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 276.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। यह 2.06% की मजबूती के साथ 265.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2013)