सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) के संयुक्त उपक्रम (JV) को एक ठेका मिला है।
कंपनी को 221.86 करोड़ रुपये का यह ठेका दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से दिया गया है। इस ठेके के तहत कंपनी को दिल्ली एमआरटीएस के तीसरे चरण के मुंडका-बहादुरगढ़ कॉरिडोर पर तीन एलेवेटिड स्टेशनों पर आर्किटैक्चर, जल आपूर्ति, स्वच्छता, नालियों और मरम्मत संबंधी कार्य करने हैं। इस संयुक्त उपक्रम में कंपनी की 40% की भागीदारी है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। हालाँकि इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर हरे निशान पर लौटने में कामयाब रहा, लेकिन जल्द ही बढ़त गँवा कर लाल निशान पर फिसल गया। दोपहर 2:33 बजे 8.50% के नुकसान के साथ यह 85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2013)