थर्मेक्स (Thermax) को मिला ठेका, शेयर चढ़ा

थर्मेक्स (Thermax) को एक ठेका मिला है। 

यह ठेका लगभग 1700 करोड़ रुपये का है, जिसके तहत कंपनी को दो उत्पादन संयंत्रों के लिए 500 टीपीएच के उच्च दाब वाले 9 सीएफबीसी बॉयलर की डिजाइनिंग, उत्पादन और कमिशनिंग का जिम्मा सौंपा गया है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 619.75 रुपये तक चढ़ गया। दोपहर 1:50 बजे 3.24% की मजबूती के साथ यह 611.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2013)