देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) का जून 2013 में कुल उत्पादन 61668 रहा है।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का उत्पादन 82626 रहा था। इस तरह कंपनी के उत्पादन में 25% की गिरावट आयी है।
जून 2013 में कंपनी की आल्टो, ए स्टार और वेगन आर जैसी मिनी कार श्रेणी की गाड़ियों का उत्पादन 12% घट कर 28227 हो गया है, जो कि पिछले साल 32176 रहा था।
कंपनी की सी श्रेणी की गाड़ियों के उत्पादन में भी गिरावट दर्ज हुई है, जिसमें ओम्नी और ईको शामिल हैं।
इस श्रेणी का मासिक उत्पादन 20% घट कर 5173 हो गया है, जो कि बीते वर्ष की इसी अवधि में 6492 रहा था।
कंपनी की जिप्सी, अर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन भी 32% घट कर 3617 हो गया है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 5330 दर्ज हुआ था।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 1,531.25 रुपये तक नीचे चला गया। सुबह 11:37 बजे 0.87% की कमजोरी के साथ 1,541 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2013)