नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (Neyveli Lignite Corporation) को कोयला ब्लॉकों का आबंटन किया गया है।
कोयला मंत्रालय ने कंपनी की बिजली परियोजनाओं के लिए 2 कोयला ब्लॉक आबंटित किये हैं। कंपनी के तमिलनाडू और उत्तर प्रदेश स्थित बिजली परियोजनाओं के लिए इन्हें आबंटित किया गया है।
कंपनी तमिलनाडू के नागापट्टनम जिले के श्रीकालि में 4000 मेगावाट के बिजली संयंत्र की स्थापना की भी योजना बना रही है। इस संयंत्र को दो चरणों में पूरा किया जायेगा, पहले चरण में कंपनी 10395 करोड़ रुपये की लागत से 1980 मेगावाट बिजली परियोजना की स्थापना करेगी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 60.55 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:36 बजे 2.06% की मजबूती के साथ यह 59.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2013)