जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) : उड़ीसा परियोजना से उत्पादन शुरू

जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर (GMR Infrastructure) ने उड़ीसा ताप बिजली संयंत्र को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है।

कंपनी की उड़ीसा स्थित ताप बिजली संयंत्र की 350 मेगावाट की दूसरी इकाई को ग्रिड से जोड़ दिया गया है। 

कंपनी इस संयंत्र की 350 मेगावाट क्षमता वाली पहली इकाई का पहले ही संचालन कर चुकी है। ग्रिड से जोड़े जाने के साथ ही कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता बढ़ कर 1836 मेगावाट तक पहुँच जायेगी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:05 बजे 2.57% की बढ़त के साथ यह 17.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2013)