बीजीआर एनर्जी (BGR Energy) को 1573 करोड़ रुपये का ठेका

बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड (BGR Energy Systems Ltd) को सुपर थर्मल पावर परियोजना के लिए एक ठेका मिला है।
यह ठेका 1573 करोड़ रुपये का है। कंपनी उड़ीसा राज्य के जासरगुडा जिले में स्थापित होने वाले उड़ीसा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन के साथ मिल कर  2 x 660 मेगावाट क्षमता के कोयला आधारित सुपर थर्मल पावर परियोजना पर कार्य करना है। 
शेयर बाजार में बीजीआर एनर्जी के शेयर में तेजी का रुख रहा। ठेका मिलने की खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 126.26 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि इसकी तेजी में कमी आयी। आखिरकार बीएसई में कंपनी का शेयर 4.04% की बढ़त के साथ यह 124.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2013)