कोहिनूर फूड्स (Kohinoor Foods) : एडीआईआई (ADII) को हिस्सेदारी बेचेगी, छुआ ऊपरी सर्किट

कोहिनूर फूड्स (Kohinoor Foods) ने अबू धाबी की कंपनी अल धारा इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (Al Dahra International Investment) को शेयर आबंटित करने का फैसला किया है। 

कोहिनूर फूड्स, एडीआईआई को 70.48 लाख प्रेफ्रेंशियल शेयर 160 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी करेगी।

गौरतलब है कि एडीआईआई, अल धारा होल्डिंग्स एलएलसी (Al Dahra Holdings LLC) की सब्सीडियरी कंपनी है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। बीएसई में कंपनी का शेयर 19.92% की मजबूती के साथ 46.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2013)