शासुन फार्मा (Shasun Pharma) ने बनाया संयुक्त उपक्रम (JV)

शासुन फार्मास्युटिकल्स (Shasun Pharmaceuticals) ने सीक्वेंट साइंटिफिक (Sequent Scientific) कंपनी के साथ एक समझौता किया है।  

इस समझौते के तहत दोनों कंपनियों ने मिलकर एक संयुक्त उपक्रम (JV) बनाया है। इस संयुक्त उपकम के तहत कंपनियाँ वैश्विक बाजार में अपने उत्पादों का उत्पादन, विस्तार और बिक्री करेंगी। दोनों कंपनियाँ आंध्र प्रदेश में एक वेंचर कंपनी की स्थापना पर भी विचार कर रही हैं। 

आज शेयर बाजार में शासुन फार्मा के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.47% की बढ़त के साथ 75.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2013)