कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक (Development Credit Bank) का मुनाफा बढ़ कर 43 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में यह 19 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 126% की वृद्धि हुई है।
अप्रैल-जून 2013 तिमाही में बैंक की कुल आय 27% बढ़ कर 306 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 241 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में बैंक का शेयर 53.70 रुपये तक ऊपर चढ़ गया है। सुबह 11:32 बजे 5.13% की मजबूती के साथ यह 52.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2013)