प्रतिभा इंडस्ट्रीज (Pratibha Industries) को 226.95 करोड़ रुपये का ठेका

प्रतिभा इंडस्ट्रीज (Pratibha Industries) को पीएचडीआई (PHID), जयपुर राजस्थान से एक नया ठेका हासिल हुआ है।
यह ठेका 226.95 करोड़ रुपये का है। कंपनी को यह ठेका जल आपूर्ति परियोजना से संबंधी कार्य के लिए मिला है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में कंपनी का शेयर 23.30 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि इस खबर के बाद इसकी गिरावट में कमी आयी। सुबह 11:54 बजे 4.09% की कमजोरी के साथ यह 24.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2013)