एलऐंडटी (L&T) का मुनाफा घटा, आमदनी बढ़ी

कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) का मुनाफा 12.5% घटा है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 756 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 864 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 4% बढ़ कर 13028 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 12563 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
शेयर बाजार में लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख रहा। नतीजों की खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर बढ़त गँवा कर 899 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। हालाँकि बाद में इसकी गिरावट में थोड़ा कमी आयी। आखिरकार बीएसई में कंपनी का शेयर 7.46% के नुकसान के साथ 901.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2013)