घाटे से मुनाफे में आयी स्ट्राइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab)

अप्रैल-जून 2013 तिमाही में स्ट्राइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) को 2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। 

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 20 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 17% घट कर 166 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 200 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में कंपनी का शेयर 2.55% के नुकसान के साथ 715.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2013)