आईटी (IT) क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी विप्रो (Wipro) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 6% की गिरावट आयी है।
अप्रैल-जून 2013 तिमाही में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा घट कर 1623 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि जनवरी-मार्च 2013 तिमाही में कंपनी को 1729 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालाँकि इस दौरान तिमाही-दर-तिमाही कंपनी की कामकाजी आय में 1.25% की वृद्धि हुई है। इस अवधि में कंपनी की कामकाजी आय बढ़ कर 9733 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि पिछली तिमाही में 9613 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही-दर-तिमाही कंपनी अन्य आय 9% बढ़ कर 336 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि पिछली तिमाही में 308 करोड़ रुपये रही थी।
नतीजों की खबर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया सोमवार को कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 1.74% की बढ़त के साथ 382.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2013)