घाटे से मुनाफे में टीवी18 ब्रॉडकास्ट (TV18 Broadcast), शेयर लुढ़का

अप्रैल-जून 2013 तिमाही में टीवी18 ब्रॉडकास्ट (TV18 Broadcast) को 6 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 23 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कारोबारी  साल 2013-14 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 12% बढ़ कर 383 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 341 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में कंपनी का शेयर दोपहर 2:05 बजे 4.53% के नुकसान के साथ 19.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2013)