प्रतिभा इंडस्ट्रीज (Pratibha Industries) को मिला ठेका

प्रतिभा इंडस्ट्रीज (Pratibha Industries) को राजस्थान सरकार से एक ठेका मिला है।

यह ठेका 205.12 करोड़ रुपये का है। कंपनी को जयपुर के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग (PHED) से क्षेत्रीय जल आपूर्ति योजना के लिए यह ठेका मिला है।

कंपनी को टर्नकी आधार पर बिलासपुर डूडू फागी जल आपूर्ति परियोजना के अंतर्गत जयपुर जिले के 161 गाँवों में जल आपूर्ति का जिम्मा सौंपा गया है। इस कार्य को 30 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है। 

इस ठेके के साथ ही कंपनी की बैलेंस ऑर्डर बुक बढ़ कर 7000 करोड़ रुपये की हो गयी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:34 बजे कंपनी का शेयर 0.66% की बढ़त के साथ 23 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2013)