कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation) का मुनाफा 23% बढ़ा है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 1198 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 972 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
अप्रैल-जून 2013 तिमाही में कंपनी की कुल कामकाजी आय 27% बढ़ कर 5015 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते साल की इसी तिमाही में 3944 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
कंपनी के नतीजों की खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.70% के नुकसान के साथ 98.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2013)