अप्रैल-जून 2013 तिमाही में पुंज लॉएड (Punj Lloyd) को 40 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल कामकाजी आय 8% बढ़ कर 3006 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 2776 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी के नतीजों की खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 3.40% के नुकसान के साथ 22.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2013)