सीमेंस (Siemens) को मेट्रो परियोजना के लिए मिला ठेका

सीमेंस (Siemens) को गुड़गाँव मेट्रो परियोजना के लिए एक ठेका दिया गया है। 

कंपनी के कंसोर्टियम को दिया गया यह ठेका 184.1 करोड़ रुपये का है, जिसके तहत कंपनी को सात किलोमीटर लंबी नयी मेट्रो लाईन के साथ गुड़गाँव मेट्रो परियोजना का विस्तार करना है। इस नयी मेट्रो लाइन में दक्षिण-पूर्व गुड़गाँव के छह स्टेशन जोड़े जायेंगे। 

गौरतलब है कि कंपनी को यह ठेका आईएलऐंडएफएस रेल (IL&FS Rail) की ओर से मिला है, जो कि इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग ऐंड फाइनेंशियल सर्विसेज (Infrastructure Leasing & Financial Services) की सब्सीडियरी कंपनी है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:23 बजे 2.72% के नुकसान के साथ यह 427 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2013)