ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी फार्मा कंपनी रोमार्क लेबोरेटरीज (Romark Laboratories) के साथ एक लाइसेंस समझौता किया है।
इस समझौते के तहत ल्युपिन को अमेरिकी बाजार में अलीनिया (Alinia) की ओरल दवा को प्रचारित, वितरित और बेचने का अधिकार मिल जायेगा।
गौरतलब है कि अलीनिया का इस्तेमाल डायरिया के इलाज में किया जाता है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:57 बजे 0.63% की कमजोरी के साथ 879.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2013)