आरबीआई (RBI) ने एसबीआई (SBI) को दिया झटका

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर एसबीआई (SBI) पर जुर्माना लगाया है।

आरबीआई ने एसबीआई पर करेंसी चेस्ट नियमों के उल्लंघन का दोषी पाये जाने पर लगभग 5.6 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका है। बैंक की सिकंदराबाद स्थित शाखा में करेंसी चेस्ट के संचालन व रखरखाव में खामियों की वजह से आरबीआई ने यह कदम उठाया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने ही आरबीआई ने बैंक पर केवाईसी (KYC) नियमों का पालन नहीं करने पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। 
आज शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 4.44% की बढ़त के साथ 1,713.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2013)