दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilisers) का मुनाफा मामूली घटा

कारोबारी साल 2013-14 तिमाही में दीपक फर्टिलाइजर्स ऐंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन (Deepak Fertilisers & Petrochemicals Corporation) का मुनाफा घट कर 43 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी का मुनाफा 4% घटा है।

अप्रैल-जून 2013 तिमाही में कंपनी की कुल कामकाजी आय 17% बढ़ कर 743 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 633 करोड़ रुपये रही थी। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:37 बजे 5.73% की बढ़त के साथ यह 88.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2013)