मैकनली भारत (McNally Bharat) को मिला ठेका, शेयर चढ़ा

मैकनली भारत इंजीनियरिंग (McNally Bharat Engineering) को एक ठेका मिला है। 

यह ठेका 216.91 करोड़ रुपये का है, जिसके तहत कंपनी को ऐश वाटर सिस्टम की डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, स्थापना, जाँच और कमिशनिंग का जिम्मा सौंपा गया है। 

शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर बाजार में मजबूती का रुख रहा। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 49.75 रुपये तक चढ़ गया। यह 4.03% की बढ़त के साथ 47.5 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2013)