आंध्र बैंक (Andhra Bank) ने की बेस रेट में बढ़ोतरी

आंध्र बैंक (Andhra Bank) ने आधार दर (बेस रेट) और बीएमपीएलआर (BMPLR) में 0.25%  अंक बढ़ाने का फैसला किया है।
बैंक की नयी दर 10.00% से बढ़ कर 10.25% हो जायेगी। बैंक द्वारा किया गया यह बदलाव 19 अगस्त 2013 से लागू होगा। इसके साथ ही बैंक की बीएमपीएलआर की नयी दर 14.25% से बढ़ कर 14.50% हो जायेगी। यह बदलाव भी 19 अगस्त 2013 से लागू होगा।
शेयर बाजार में शुक्रवार को आंध्र बैंक के शेयर में तेज गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कल के कारोबार में बैंक का शेयर 5.80% की कमजोरी के साथ 56.05 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2013)