पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) को कतर (Qatar) से मिला जलपोत

पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) को एलएनजी कार्गो (LNG Cargo) मिल गया है। 

कंपनी को कतर (Qatar) से केरल स्थित कोच्ची के एलएनजी टर्मिनल के लिए अपना पहला कार्गो मिला है। कंपनी का यह जलपोत कतर की रैसगैस (RasGas) कंपनी से आपूर्ति की गयी है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 4.42% के नुकसान के साथ 123.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2013)