एनएमडीसी (NMDC) ने आईएलऐंडएफएस एनर्जी डेवलपमेंट (IL&FS Energy Development) के साथ एक ज्ञापन पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।
इस समझौते के तहत कंपनी गोंडा में आईएलऐंडएफएस एनर्जी के साथ मिल कर 500 मेगावाट थर्मल पावर संयंत्र की स्थापना करेगी। इस संयंत्र की स्थापना 3,000 करोड़ रुपये की लागत से की जायेगी। इस संयुक्त उपक्रम (JV) में एनएमडीसी पावर (NMDC Power) की 48% हिस्सेदारी होगी, जबकि बाकी बची हिस्सेदारी आईईडीसीएल (IEDCL) के पास रहेगी।
गौरतलब है कि एनएमडीसी पावर, एनएमडीसी की और आईईडीसीएल, आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग की सब्सीडियरी कंपनियाँ है।
शेयर बाजार में एनएमडीसी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1 बजे कंपनी का शेयर 2.61% की बढ़त के साथ 112.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2013)