हेक्सावेयर (Hexaware) में बेरिंग एशिया (Baring Asia) खरीदेगी हिस्सेदारी

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) ने बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (Baring Private Equity Asia) को हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है।
कंपनी के प्रमोटर अतुल निशार और जीए ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स की 41.8% हिस्सेदारी बेचेंगे। यह सौदा करीब 40 करोड़ डॉलर का होगा।
जीए ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स की कंपनी में 14.1% हिस्सेदारी है। कंपनी के चेयरमैन अतुल निशार की कंपनी में 27.7% हिस्सेदारी है। इस सौदे के बाद अतुल निशार कंपनी के नॉन-एक्जिक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे। पी आर चंद्रशेखर कंपनी के सीईओ बने रहेंगे। 
कंपनी ने 26% इक्विटी शेयरों को अधिग्रहित करने के लिए खुला प्रस्ताव (ओपन ऑफर) रखा है। इस खुले प्रस्ताव का ऑफर प्राइस 135 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
हिस्सेदारी बेचने की खबर शुक्रवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर की प्रतिक्रिया सोमवार को कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। हालाँकि बीएसई में शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.60% की तेजी के साथ 120.75 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2013)