कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC) को 266 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 0.95 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इस दौरान कंपनी की कुल कामकाजी आय 48% घट कर 214 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 411 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.29% के नुकसान के साथ 36.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 20130