टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की बिक्री मामूली बढ़ी

भारत की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की अगस्त माह की कुल बिक्री में 1% की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी ने अगस्त 2013 में 1,55,532 दोपहिया वाहन बेचे हैं, जबकि पिछले साल अगस्त 2012 में कंपनी ने 1,54,647 वाहन बेचे थे।

कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी 2% की गिरावट आयी है। पिछले साल अगस्त में 1,50,740 की तुलना में इस साल कंपनी ने 1,48,469 वाहन बेचें हैं। 
मोटरसाइकिल की बिक्री में वृद्धि दर्ज हुई है। अगस्त 2013 में मोटरसाइकिल की बिक्री 14% बढ़ कर 61,313 पर रही है। वहीं पिछले साल यह 53,673 रही थी।
कंपनी के कुल निर्यात में 53% की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़ कर 27,425 हो गया है वहीं पिछले साल इसी दौरान यह 17,934 रहा था।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:28 बजे 1.61% के नुकसान के साथ यह 30.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2013)